Astrology, the problem solving science

Astrology, the problem solving science

19-08-2022

Astrology, The problem-solving science

Who doesn't have problems in life?

Every single person is facing some problem or the other.

As long as he has understanding, he fights with those problems, but sometimes in ignorance, he starts fighting with himself and ends himself,

Think to yourself, why does this happen?

 

There are basically three problems

First - Physical problem

Second - Mental problem

Third - Economic problem

 

The only problems are these three, it just keeps changing its form by staying there,But the problem is not that problems come in our life,The problem is when we can't find a solution to those problems,When we can't solve those problems and,The best remedy for this, if anything, is astrology, because,Astrology which means light of God, Jyoti means light and this means Ishwar means to solve the problems coming in our life, a light has been given to us by God in the form of astrology, through which we can able solve the problems of our life through astrology, you can not only read your whole life, but you can also make it better, whether it is the issue of development in life, the issue of employment, the issue of physical mental suffering, the issue of love marriage or other bad things in life. Dream fear is a matter of panic and worry, you can solve all these through astrology and through this knowledge you can fulfill your complete dreams,

This knowledge has been going on since ages, it was acquired by Hanumanji in Treta Yuga and Shri Krishna acquired this knowledge in Dwapar,Astrology is such a science, which not only solves your problems but also guides what you should do in life and how to move forward- In astrology also, three procedures of treatment have been told, in this the

First - mantra treatment

Second-color treatment

Third - gem treatment

 

If you understand all these remedies and solutions to problems with us, then I claim that instead of fighting with yourself, you will fight with your problems and will be able to find a solution for it.

 

 


 

ज्योतिष, समस्या समाधान विज्ञान

 

जीवन में समस्याएं किसे नहीं है ?

हर एक व्यक्ति किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है, परेशान हो रहा है |

जब तक उसे समझ होती है वह उन समस्याओं से लड़ता है मगर कई बार नासमझी में वह खुद से ही लड़ने लगता है और खुद का अंत कर देता है ,

अपने आप में विचार कीजिए आखिर ऐसा क्यों होता है ??  

 

समस्याएं मूल तौर पर तीन होती है 

पहला-शारिरिक समस्या

दुसरा-मानसिक समस्या

तीसरा- आर्थिक समस्या

 

समस्याएं यही तीन होती है बस यह रह रह कर अपना रूप बदलते रहती है,मगर समस्या यह नहीं कि परेशानियां हमारे जीवन में आती है,समस्या तब है जब हम उन परेशानियों का समाधान ढूंढ नहीं पाते,जब हम उन समस्याओं का समाधान कर नहीं पाते और,इसके लिए सबसे अच्छा उपाय यदि कुछ है तो वह ज्योतिष विद्या है , क्योंकि,ज्योतिष जिसका अर्थ होता है ईश्वर का प्रकाश ,ज्योति मतलब प्रकाश और ईस मतलब की ईस्वर अर्थात हमारे जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए ईश्वर के द्वारा ज्योतिष विद्या के रूप में हमें एक प्रकाश दिया गया है जिसके जरिए हम अपने जीवन की समस्याओं का समाधान कर पाए ,

 

ज्योतिष विद्या के जरिए आप अपने संपूर्ण जीवन को ना सिर्फ पढ़ सकते हैं बल्कि उसे बेहतर भी बना सकते हैं चाहे जीवन में विकास का मुद्दा हो रोजी रोजगार का मुद्दा हो शारीरिक मानसिक कष्ट का मुद्दा हो जीवन में प्रेम विवाह का मुद्दा हो या इसके अलावे बुरे स्वप्न भय घबराहट और चिंता का विषय है इन सब का समाधान आप ज्योतिष विद्या के जरिए कर सकते हैं और इस विद्या के जरिए आप अपने संपूर्ण सपनों को पूरा कर सकते हैं, यह विद्या युगो युगो से चली आ रही है, इसे त्रेता युग में हनुमान जी ने ग्रहण किया और द्वापर में श्री कृष्ण ने इस विद्या को ग्रहण किया, ज्योतिष एक ऐसी विद्या है,जो आपकी समस्याओं का सिर्फ समाधान ही नहीं करता बल्कि आपको जीवन में क्या करना चाहिए और कैसे आगे बढ़ना चाहिए इसका भी मार्गदर्शन करता है-  

ज्योतिष में भी उपचार के तीन प्रक्रिया बताई गई है इसमें 

पहला - मंत्र उपचार

दूसरा -रंग उपचार 

तीसरा - रत्न उपचार 

 

 

यदि आप हमारे साथ इन सब उपचार को और समस्याओं के समाधान को समझते हैं तो मैं दावा करता हूं कि आप खुद से लड़ने के बजाय अपनी समस्याओं से लड़ेंगे और निश्चित ही उसका समाधान भी ढूंढ पाएंगे