Business Remedies

Business Remedies

20-06-2022

REMEDIES TO CHANGE THE DESTINY OF YOUR BUSINESS (ENGLISH)

If you are being unsuccessful in business, then taking these measures will help 

 

If you feel that even after working hard you are not getting proper success in your business, then it may be due to adverse effects/ dasha/ antardasha of planets or even Vastu defects.  Every person wants to be successful in life.  Whether you do a job, a small businessman, a government job or a private form, why don't you work?  Everyone is trying to touch the heights in their field of work.  No matter how much effort he keeps on trying, but if the condition of the planets is not right, he keeps on struggling on the path of success.

 

One should not stop working hard.  At the same time, if luck is also found in such a situation, then no one can stop it from happening in life now.

 

Only one planet has a role behind every kind of business and business. Therefore, if the condition of the planet is right, then the person also progresses in work and the business flourishes.  If the dasha of the planets is weak, then in such a situation, the business has to suffer a lot or it gets closed.  Sometimes the planet of business is disturbed due to any other planet, even then there are ups and downs in business.  To make the business successful, by strengthening the planet related to it, individuals can do their work in a very better way.

 

Often we hear that there is some problem or the other in business every day.  The only aim of the traders is that there should be a lot of progress in their business.  Today we will talk about some such measures related to astrology and Vastu Shastra, by adopting which a person can earn a lot of profit in his business-

 

21 rupees will have to be donated auspicious - Whenever you go to buy business goods, keep 21 rupees in any secret place before leaving.  Whenever you come back after traveling, donate the 21 rupees which were kept secretly to someone before leaving.  If you want this money, then feed it to any fakir, sadhu or pandit.  By doing this the journey will be successful.  Along with this, there will be progress in business as well.

 

Light scented incense sticks - To get success in business, do Sandhya Vandana in your shop or establishment.  Light a lamp and light scented incense sticks.  By doing this remedy, positive forces reside in the shop or institution which helps in making your business successful.

 

Remedy of camphor and kumkum - Mix camphor and kumkum together and make a pudding by pouring its ashes in any paper on the day of Diwali.  After this, keep that pudding in your neck.  It is believed that if there is any kind of evil eye effect on the business, then it gets destroyed.

___________________________________________________________________________________________________________ 

आपके व्यवसाय का भाग्य बदलने के उपाय (HINDI)

 

यदि आप हो रहे हैं बिजनेस में असफल तो, इन उपायों को करने से मिलेगी सहायता

यदि आपको लगता है कि पूरी मेहनत के साथ काम करने से भी आपके व्यापार में उचित सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो इसका कारण ग्रहों का विपरीत प्रभाव/दशा/अंतर्दशा या फिर वास्तु दोष भी हो सकता है। जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है। कोई नौकरी करता हो, कोई छोटा बिजनेसमैन हो, सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट फॉर्म में काम क्यों न करता हो? अपने कार्य क्षेत्र में हर कोई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश में लगा रहता है। चाहे कितना भी प्रयास करते रहे, लेकिन ग्रहों की दशा ठीक नहीं होने पर वह कामयाबी के रास्ते पर ही संघर्ष करता रह जाता है।

 

व्यक्ति को मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही अगर ऐसे में भाग्य का साथ भी मिल जाए तो जीवन में अब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

 

हर तरह के कारोबार एवं व्यवसाय के पीछे एक ही ग्रह की भूमिका होती है।इसलिए यदि ग्रह की दशा ठीक हो तब काम में भी व्यक्ति तरक्की करता है और कारोबार फलता - फूलता है। ग्रहों की दशा अगर कमजोर हो तो ऐसे हालात में कारोबार में बड़ा ही नुकसान उठाना पड़ता है या फिर बंद हो जाता है। कभी-कभी व्यवसाय का ग्रह किसी भी अन्य ग्रह के चलते गड़बड़ होता है, तब भी व्यवसाय में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। कारोबार को सफल बनाने के लिए उससे संबंधित ग्रह को मजबूत करके व्यक्ति अपने काम को बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

 

अक्सर हम ऐसा सुनते हैं कि व्यापार में आए दिन कोई – न - कोई समस्या आती रहती है। व्यापारियों का बस यह उद्देश्य होता है कि उनके व्यापार में खूब तरक्की हो। आज हम बात करेंगे ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिसको अपनाकर व्यक्ति अपने व्यापार में खूब लाभ कमा सकते हैं-

 

21 रूपए का दान करना होगा शुभ - व्यापार का माल जब भी खरीदने जाएं तो प्रस्थान करने से पहले 21 रूपए किसी भी गोपनीय स्थान पर रखकर जाएं। यात्रा करके जब भी वापस आए तो आने पर जाने के पूर्व 21 रूपए जो गुप्त रूप से रखे थे, उसे किसी को दान में दे दे। इस रुपए का चाहे तो किसी भी फकीर, साधु या फिर पंडित को खाना ही खिला दें।  ऐसा करने से यात्रा सफल रहेगी। साथ ही व्यापार में भी उन्नति होगी।

 

जलाएं सुगंधित अगरबत्ती - व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी दुकान या प्रतिष्ठान में संध्या वंदन जरूर करें। दीपक प्रज्वलित करें एवं सुगंधित अगरबत्ती जलाएं। इस उपाय के करने से दुकान या संस्थान में सकारात्मक शक्तियों का वास होता है जो आपके व्यवसाय को सफल बनाने में मदद करता है।

 

कपूर एवम् कुमकुम का उपाय - कपूर और कुमकुम को मिलाकर चलाएं एवं दिवाली के दिन उसके भस्म को किसी भी कागज में डालकर एक पुड़िया बना ले। इसके बाद उस पुड़िया को अपने गल्ले में रखें। ऐसी मान्यता है कि यदि व्यापार पर किसी भी तरह का नजर दोष हो तो इसे यह नष्ट हो जाता है